
कोतवाली और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई; ढाई किलो चांदी, कार व तमंचों के साथ दबोचे गए हाथरस व मथुरा के शातिर
मथुरा : थाना गोविंद नगर पुलिस और स्वाट टीम ने चांदी व्यवसायी सतीश चंद्र गर्ग की सनसनीखेज हत्या और लूट का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने व्यवसायी के सगे भतीजे लाला उर्फ रितेश को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से लूट का सवा करोड़ रुपये कीमत का सोना-चांदी और हत्या में प्रयुक्त सूजा बरामद हुआ है।
ऑनलाइन सट्टे में डूबे थे 35 लाख, इसलिए रची साजिश
पकड़े गए आरोपी रितेश अग्रवाल 34 वर्ष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ‘लोटस 365’ नामक ऑनलाइन बैटिंग साइट पर जुआ खेलने का आदी है। इस लत के कारण उस पर करीब 35 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने और विलासितापूर्ण जीवन जीने के लिए उसने अपने ही फूफा सतीश चंद्र गर्ग को निशाना बनाया। आरोपी ने हत्या के लिए एक दिन पहले ही बाजार से एक पैना सूजा खरीदा था।
सोते समय कनपटी में घोंपा सूजा
घटनाक्रम के अनुसार, 3 जनवरी को आरोपी अपनी स्कूटी से फूफा के घर पहुंचा। बातचीत के दौरान जब वृद्ध सतीश चंद्र की आंख लग गई, तो रितेश ने मौका पाकर उनकी कनपटी में सूजा घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद वह घर में रखी भारी मात्रा में चांदी, सोना और नकदी लेकर फरार हो गया।
सीसीटीवी और मुखबिर ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
एसएसपी द्वारा गठित छह टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जमीनी सूचनाएं जुटाईं, जिसमें भतीजे रितेश की भूमिका संदिग्ध पाई गई। मंगलवार को सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने उसे राधापुरम बॉर्डर स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी का विवरण:
- चांदी: 45 किलो 946 ग्राम
- सोना: 19.59 ग्राम
- नकदी: 18 हजार रुपये
- घटना में प्रयुक्त स्कूटी
आलाकत्ल: हत्या में इस्तेमाल किया गया पैना सूजा
सराहनीय कार्य करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी, स्वाट प्रभारी अजय वर्मा, उ.नि. महेंद्र सिंह, रिंकेश शर्मा, अमित कुमार सहित स्वाट टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध बीएनएस की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।













