
- मंच से हिंदुत्व को लेकर दिया उद्बोधन
Vrindavan, Mathura : प्रसिद्ध संत सुदामा दास महाराज के आश्रम के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सहभागिता की। यह कार्यक्रम कुंभ मेला बैठक के अंतर्गत संत-समागम के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए संत-महात्माओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर संतों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि समाज को एकजुट होकर रहना होगा और हिंदुत्व को सशक्त बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हिंदू समाज जातियों में बंटने के लिए नहीं है, बल्कि एकता और समरसता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने संतों से सामाजिक समन्वय और राष्ट्रहित में मार्गदर्शन देने का आह्वान किया।
शताब्दी महोत्सव में वृंदावन के अनेक प्रमुख संतों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में संत सुतीक्ष्ण दास महाराज, ज्ञानानंद महाराज, राजेंद्र दास जी महाराज, साध्वी ऋतंभरा सहित वृंदावन नगर के अन्य प्रमुख संत उपस्थित रहे। सभी संतों ने धर्म, संस्कृति और समाज को जोड़ने वाले विचारों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक वातावरण बना रहा और संतों के सान्निध्य में आश्रम परिसर भक्तिमय हो उठा। शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का भी आयोजन किया गया, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाभान्वित हुए।










