मथुरा : जन्माष्टमी पर टूटेगा रिकॉर्ड, 60 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

मथुरा : मुड़िया मेला को ब्रज में सबसे भीड़-भाड़ वाला आयोजन माना जाता है। यह माना जाता है कि इस मेले में करीब एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं और व्यवस्थाएं भी इसी अनुमान के अनुसार की जाती हैं। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आने वाली भीड़ में तेजी से इजाफा हुआ है। अनुमान है कि आने वाले एक-दो साल में यह आयोजन भी ‘करोड़ियों’ की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने। इसके बाद ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन हुआ। बरसाना की लठमार होली, गोवर्धन के मुड़िया मेला और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे पर्वों पर व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की जाने लगीं। मुड़िया मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया। वर्ष 2019 में पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों के लिए अलग से फंड जारी किया गया। इस दौरान प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्थाएं की गईं, भंडारों के लिए अनुमति की शर्तें कड़ी की गईं और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।

व्यापक प्रचार-प्रसार और बेहतर व्यवस्थाओं के कारण इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा। वर्ष 2019 में शासन ने 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया था, जो वर्ष 2025 में 60 लाख तक पहुंच गया है। प्रदेश सरकार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को भव्य रूप से मनाने के लिए पूरी तरह सहयोग कर रही है। इस बार मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए 2.50 करोड़ रुपये से अधिक का बजट जारी किया गया है। यह पहली बार है जब किसी सरकार ने जन्मोत्सव मनाने के लिए इतनी बड़ी धनराशि दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं और अफसरों को निर्देश दे रहे हैं कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हालांकि, महिला श्रद्धालुओं के लिए स्नानागार जैसी सुविधाओं पर अभी भी पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया है।

पिछले साल 45-46 लाख श्रद्धालु आए थे
डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। पिछली बार 45-46 लाख श्रद्धालु आए थे और यह आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है। इस बार 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारिकाधीश मंदिर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी ड्रोन से की जाएगी और कई स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।

होटल-धर्मशालाओं की बुकिंग में मारामारी
होटल, धर्मशालाएं, आश्रम और गेस्ट हाउस श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरने लगे हैं। बड़े होटल 15 से 17 अगस्त तक ऑनलाइन बुकिंग के जरिए पहले ही फुल हो चुके हैं। होटल संचालक आरबी चौधरी ने बताया कि हर साल जन्माष्टमी पर उत्साह चरम पर होता है। जिले में 900 से अधिक होटल और गेस्ट हाउस तथा 500 से अधिक आश्रम हैं, जिनकी बुकिंग अभी से तेज़ी से हो रही है।

ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल