
मथुरा : श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद अब उनकी आह्लादिनी शक्ति श्री राधा के जन्मोत्सव की बधाई देने और जन्मोत्सव के दर्शन के लिए लगभग 20 लाख भक्त जुटने की संभावना प्रशासन और स्थानीय नागरिकों द्वारा जताई जा रही है। किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नगर पंचायत और जिला प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं।
30 और 31 अगस्त को दो दिवसीय राधाष्टमी महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों और विदेशों से 20 लाख भक्त श्रीजी के धाम बरसाना में जुटेंगे। इसके लिए स्थानीय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन ने विगत वर्षों से बेहतर व्यवस्था के लिए तमाम इंतजाम किए हैं।
मंदिर जाने वाले सभी मार्गों के साथ राधा रानी मंदिर को भव्य विद्युत सजावट से सजाया गया है। धर्मशाला, गेस्ट हाउसों, सड़कों पर जगह-जगह भजन संध्या और भंडारे शुरू हो गए हैं। भंडारों का प्रसाद लेने के लिए लोग लाइन में लगकर ग्रहण कर रहे हैं। मौसम भी राधा रानी के भक्तों के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहा है। पल में धूप निकल जाती है तो श्रद्धालु विचलित हो जाते हैं, फिर कुछ देर बाद मौसम अपना सुहाना रूप धारण कर ठंडी हवा चलाने लगता है, जिससे श्रद्धालु राहत महसूस करते हैं।
बरसाना जाने के लिए वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन, कोसीकलां और छाता से वाहन भरकर आ रहे हैं। रोडवेज के मथुरा डिपो ने बरसाना के लिए आज से 140 बसों का संचालन शुरू कर दिया है। वहीं, नगर बस सेवा की 40 इलेक्ट्रिक बसें वृंदावन से बरसाना के लिए संचालित की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा