मथुरा : नगर निगम की जनसुनवाई में गूँजी जनसमस्याएं, मौके पर हुआ शिकायतों का निस्तारण

  • ‘संभव’ अभियान के तहत मथुरा-वृंदावन के तीनों जोनों में अधिकारियों ने सुनी जनता की फरियाद

मथुरा : नगर विकास मंत्री की पहल पर प्रदेश भर में संचालित “संभव” (संतुष्टि एवं समृद्धि) अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। भूतेश्वर, जनरल गंज और वृंदावन जोनल कार्यालय में आयोजित इस शिविर में अपर नगर आयुक्तों व सहायक नगर आयुक्तों ने आम जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए।

भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने जनसुनवाई की। यहाँ कुल 9 मामले सामने आए, जिनमें अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई और पाइपलाइन से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। इनमें से 3 शिकायतों (2 स्ट्रीट लाइट व 1 अतिक्रमण) का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

सिटी जोन (जनरल गंज) में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने शिकायतें सुनीं। यहाँ प्राप्त 3 शिकायतों में से सफाई से जुड़ी 2 समस्याओं को तत्काल दूर किया गया।

वृंदावन जोनल कार्यालय में सहायक नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक ने जनसुनवाई की, जहाँ सीवर और अतिक्रमण से संबंधित 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। अपर नगर आयुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जो भी शिकायतें लंबित हैं, उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।

जनसुनवाई के दौरान सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, कल्पना सिंह चौहान, अनुज कौशिक, मुख्य अभियंता संजय सिंह चौहान, जीएम जल अनवर ख्वाजा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र कुमार यादव और विद्युत अवर अभियंता शैलेश सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें