
- थाना जैंत क्षेत्र के चौमुहां में दो पक्षों में विवाद, चार नामजद के खिलाफ तहरीर, गांव में पुलिस बल तैनात
Chaumuhan, Mathura : थाना जैंत क्षेत्र में पुरानी चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार वोट न देने को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। शुक्रवार को राल चौराहे पर मारपीट की घटना हुई थी, जिसकी तहरीर थाने में दी गई थी। रविवार शाम विवाद फिर बढ़ा और प्रधान पक्ष ने गोली चला दी। गोली लगने से उदयवीर के पुत्र राधाकिशन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका भाई अनिल घायल हो गया।
घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष ने वर्तमान प्रधान, उसके भाई और दो भतीजों के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।











