Mathura : बांके बिहारी मंदिर में भिड़ गए पुलिसकर्मी और श्रद्धालु, जमकर हुई मारपीट

Mathura : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में अलीगंज से आए श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच मारपीट हो गई। श्रद्धालु परिवार गेट नंबर दो से बाहर निकलना चाहता था, जबकि पुलिस उन्हें गेट नंबर एक से निकलने के लिए कह रही थी। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और हाथापाई हो गई, जिसमें एक श्रद्धालु घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार को लगभग 11 बजे एटा के अलीगंज निवासी श्रद्धालु परिवार के दस सदस्य दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालु जब एंट्री गेट संख्या दो से बाहर निकल रहे थे, तो गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और बाहर निकलने वाले गेट संख्या एक से निकलने की अपील की। इसी बात को लेकर श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच बहस हो गई और देखते ही देखते श्रद्धालुओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया।

इस संबंध में जब वृंदावन कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडे से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उचित तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें