
Mathura : प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। प्रमुख अवसरों पर यह संख्या और बढ़ जाती है। वीकेंड पर वृंदावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा गोवर्धन, बरसाना और मथुरा में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। ऐसे में श्रद्धालुओं के मोबाइल गुम होने और चोरी होने जैसी घटनाएँ अक्सर होती हैं।
पुलिस लगातार ऐसे व्यक्तियों और संगठित गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है, जो श्रद्धालुओं के महंगे मोबाइल भीड़-भाड़ का लाभ उठाकर चुरा लेते हैं।
जनपद मथुरा के सीईआईआर पोर्टल एवं सर्विलांस सेल द्वारा देश के विभिन्न राज्यों और जनपद के सीमावर्ती राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर गुम हुए कुल 360 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रूपये है। मोबाइल स्वामियों से संपर्क कर उन्हें सुपुर्द किया गया। अन्य राज्यों के मोबाइल स्वामियों को मोबाइल को कोरियर के माध्यम से भेजा जाएगा।
सीईआईआर पोर्टल और सर्विलांस सेल द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की मोबाइल स्वामियों ने मथुरा पुलिस की प्रशंसा की है।
ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए