मथुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 6 बदमाश घायल

  • मथुरा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़
  • मुठभेड़ में 6 बदमाश घायल, घायल बदमाशों के पैर में लगी गोली
  • बदमाशों के कब्जे से 3 लाख 13 हजार रुपए, 6 तमंचा,कारतूस और 3 मोटरसाइकिल बरामद

मथुरा। थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देर रात्रि में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में छह बदमाशों के पैर गोली लगी है, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से 3 लाख 13 हजार रुपए, 6 तमंचा,कारतूस और 3 मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि वृंदावन कट से आगे अंडरपास के नजदीक मथुरा जनपद में लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश खड़े हुए हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने आप को गिरता देख शातिर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 6 बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

शातिर बदमाशों ने चार माह पूर्व यमुना एक्सप्रेस पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। 7 दिन पूर्व महावन रोड पर धनगर पेट्रोल पंप पर भी लूट की घटना कारित की थी। वहीं थाना सदर बाजार के औरंगाबाद क्षेत्र में व्यापारी के साथ भी लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 3 लाख 13 हजार रुपए नगद, 6 तमंचे भारी मात्रा में कारतूस और तीन मोटरसाइकिल बरामद की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई