
छाता/मथुरा। थाना क्षेत्र की केडी चौकी के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पंजाबी ढाबा पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त एक व्यक्ति व दो महिलाओं को पकड़ा है।
छाता कोतवाली के केडी चौकी क्षेत्र में सेमरी के समीप स्थित पंजाबी ढाबा पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस की इस कार्रवाई से देह व्यापार करने वालों में खलबली मच गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि इस ढाबे पर काफी समय से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। नामजद युवक इस ढाबे का संचालन कर रहे है। पुलिस का कहना है कि छाता क्षेत्र में ऐसे कई ढाबे और होटल हैं जिन पर अनैतिक कार्य किये जा रहे है शुक्रवार देर रात केडी चौकी के उपनिरीक्षक रोहित उज्ज्वल के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि छाता क्षेत्र में ऐसे कई ढाबे और होटल हैं, जहां इस तरह की अवैध गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिलती रहती हैं।
पुलिस टीम ने ढाबे के भीतर छापेमारी की, तो मौके से दो महिला और एक व्यक्ति को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। कोतवाली प्रभारी कमलेश सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। आखिर पुलिस ने परसों हुई घटना को मीडिया से क्यों छुपाकर रखा। जिसे शनिवार को बताया गया।
यह भी पढ़े : साहेब बचाओ, सबकी नाक काट रहा… कानपुर में नककटा का आंतक! ग्रामीणों ने DM से की शिकायत










