Mathura : अड़ींग बाईपास पर टेम्पो पलटने से एक यात्री की मौत, तीन घायल

Mathura : मथुरा-गोवर्धन रोड स्थित अड़ींग बाईपास पर सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरा टेम्पो पलटने एक यात्री की मौत हो गई और तीन यात्री घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

रविवार को सवारियों से भरा टेम्पो गोवर्धन से मथुरा जा रहा था। अड़ींग बाईपास पर अचानक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क हादसा टेम्पो चालक की लापरवाही से बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुँच गई। पुलिस मृतक की पहचान महेंद्र सिंह सेंगर उम्र करीब 65 वर्ष पुत्र जगराम सेंगर, निवासी शिवाजी आमखो, ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गोवर्धन पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : Farrukhabad Blast : लाइब्रेरी की आड़ में बिना पंजीकरण के चल रहा था ‘कोचिंग सेंटर’, नोडल प्रधानाचार्य को नोटिस जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें