Mathura : बैंक से गायब रुपयों के बैग का नही लगा सुराग, खुलासे के लिए तीन टीमें गठित

  • अब तक कुल 150 कैमरे किये गये चेक

Chhata, Mathura : गोवर्धन रोड स्थित केनरा बैंक में गुरुवार को एक बैंक मित्र का 170000 रुपए का भरा बैग बैंक से लेकर एक युवक भाग गया था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।बैंक मित्र निरंजन सिंह ओटीएस रिकवरी के कार्य में लगे हुए थे उन्होंने अपना बैंक काउंटर पर रख दिया था इसके बाद उनका बैग उन्हें नहीं मिला। वहीं 72 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक बैग ले जाने वाले का कोई सुराग नहीं मिला है

तीन टीमें कर रहीं जांच

छाता कोतवाली प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया बैग चोरी की घटना के लिए तीन टीमों को घठित किया गया है और वह लगातार इस घटना का खुलासा करने के लिए लगी हुई है

कैमरे किये चेक

वहीं कोतवाली प्रभारी कमलेश सिंह ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि तीनों टीम द्वारा लगभग डेढ़ सौ कैमरे चेक किये जा चुके हैं और अब तक चार से पांच संदिगधों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें