Mathura : बांके बिहारी मंदिर में नई व्यवस्था लागू, अव्यवस्था पर लगेगी लगाम

  • दर्शन को लेकर नई गाइडलाइन, वीआईपी पर्चियों पर रोक

Vrindavan, Mathura : ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर, वृंदावन में आज हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मा० न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री अशोक कुमार जी ने की। बैठक में जिला न्यायालय, प्रशासन तथा मंदिर से जुड़े गोस्वामी गण उपस्थित रहे।

बैठक में मंदिर परिसर और उसके आस-पास की गलियों का निरीक्षण कर कई व्यवस्थागत कमियों को इंगित किया गया और उन्हें दूर करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

मंदिर में प्रवेश के लिए 6 लाइनें होंगी निर्धारित

मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश हेतु गेट नंबर 2 और गेट नंबर 3 का स्थलीय निरीक्षण कर यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गेट से 3-3 लाइनें बनाकर रेलिंग लगाई जाएगी। इन रेलिंग के माध्यम से ही श्रद्धालु orderly दर्शन करेंगे और आगे बढ़ते हुए मंदिर से बाहर निकल जाएंगे। इससे दर्शन व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित होगी।

महिलाओं और पुरुषों के लिए आरक्षित दर्शन एरिया

मंदिर प्रांगण में ऊपर से दर्शन करने हेतु आरक्षित क्षेत्रों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित हैं। कमेटी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन क्षेत्रों में निर्धारित व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो।
महिलाओं वाले क्षेत्र में केवल महिलाएं और पुरुषों वाले क्षेत्र में केवल पुरुष ही रहें। पुलिस व प्रशासन को इसकी निगरानी हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।

सेवकों की संख्या होगी सीमित, अवैध वसूली पर लगेगी रोक

कमेटी ने अवगत कराया कि कुछ गोस्वामियों द्वारा 10–15 लोगों को सेवक के रूप में लगाया गया है, जो श्रद्धालुओं से अवैध रूप से पैसे वसूलते हैं। इस पर सख्ती से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक गोस्वामी सेवायत को यह बताना होगा कि उनके साथ केवल एक या दो सेवक कार्यरत हैं। इस व्यवस्था का अनुपालन 2–3 दिनों के भीतर सुनिश्चित कराया जाएगा।

वीआईपी पर्ची व्यवस्था समाप्त, प्रोटोकॉल रहेगा यथावत

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि मंदिर में दर्शन हेतु जारी की जाने वाली वीआईपी पर्चियों की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। हालांकि, सरकारी एवं प्रोटोकॉल श्रेणी के व्यक्तियों के लिए वीआईपी प्रोटोकॉल व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी।

श्रद्धालुओं से अपील दर्शन कर आगे बढ़ते रहें

मा० अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी ने मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि दर्शन के दौरान वे अनावश्यक न रुकें, आगे बढ़ते रहें और अपने पीछे आने वाले श्रद्धालुओं को भी दर्शन का लाभ लेने दें।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें