
Mathura : सोमवार को नगर आयुक्त ने वृंदावन जोन स्थित कर विभाग का औचक निरीक्षण किया। अधीनस्थों को अभिलेख दुरुस्त रखने के साथ-साथ कर संग्रह में सुधार करने पर जोर दिया।
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने अनावासीय भवनों के विवरण से संबंधित रजिस्टर, जीआईएस सर्वे के आधार पर जारी मांग बिलों पर भवन स्वामियों द्वारा प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण संबंधी रजिस्टर, विद्युत विभाग से प्राप्त कनेक्शन विवरण के अनुसार अनावासीय भवनों के चिन्हांकन संबंधी अभिलेख, कर विभाग से संबंधित अन्य पत्रावलियों एवं विभागीय कार्यों का विस्तृत अवलोकन किया।
संपूर्ण अभिलेखों के निरीक्षण उपरांत नगर आयुक्त ने विभागीय कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा कर वसूली एवं अभिलेख संधारण में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपत्ति कर की वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप की जाए एवं बकायेदार भवन स्वामियों के विरुद्ध चरणबद्ध एवं नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि राजस्व वसूली में निरंतर प्रगति बनी रहे।
उन्होंने अभिलेखों की बाइंडिंग कराकर उन्हें सुरक्षित रखने तथा विभागीय रिकॉर्ड की सटीकता, पारदर्शिता एवं दीर्घकालिक संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव एवं कर अधीक्षक हरिकृष्ण प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।










