Mathura : मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा एकीकृत सहयोग

  • लखनऊ में हुआ मुख्य कार्यक्रम, मथुरा में देखा सीधा प्रसारण

Mathura : महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया।

साथ ही, उन्होंने मिशन शक्ति केंद्रों से जुड़ी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (ैव्च्) पुस्तिकाओं का भी विमोचन कियाकार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में बल्देव विधायक पूरन प्रकाश, जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्ण सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधा भल्लव, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकार विकास चंद और जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

सभी ने मुख्यमंत्री के संबोधन और दिशा निर्देशों को लाइव देखा। इस दौरान महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर सरकार की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मिशन शक्ति केंद्रों के माध्यम से पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़ी अनेक सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि महिलाएं एवं बालिकाएं आसानी से सुरक्षा और सहायता प्राप्त कर सकें। सीओ सिटी आसना चौधरी ने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन और पुलिस, महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर जिले भर के अधिकारी, कर्मचार और लाभार्थी उपस्थित रहे तथा मिशन शक्ति अभियान के नवीन स्वरूप को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें