
- जयपुर बरेली हाईवे से किया गिरफ्तार, दो ईको कार की बरामद
Mathura : थाना हाईवे पुलिस ने चार शातिर चोरों को जयपुर बरेली हाईवे के महावन पुल के नीेचे से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो ईको कार, दो तमंचे एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे शैलेन्द्र सिंह ने बताया किये गिरफ्तार किये गये बदमाश बेहद शातिर किस्म के हैं।
धर्मेन्द्र पुत्र तेज सिंह निवासी मनिया खेडा नारकी फिरोजाबाद, जुबैर पुत्र जफर अहमद निवासी आकाशवाणी रोड हरि मजार के पास थाना रामगढ फिरोजाबाद, जलालुद्दीन पुत्र अकबर खान निवासी अजीम की पुलिया हसमत नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद व राजेश पुत्र तुलसी निवासी रामनगर हास्पिटल वाली गली थाना लाइनपार फिरोजाबाद पूर्व निवासी नया ट्यूबवेल के पास मेहताब की ठार थाना लाईनपार फिरोजाबाद मूल निवासी मौ. इन्द्रानगर मल्लगढा बेलगढा थाना हजीरा ग्वालियर मध्यप्रदेश को बरेली हाईवे महावन पुल के नीचे से से दो ईको कार, दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना हाईवे पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।
अभियुक्त धर्मेन्द्र के खिलाफ फिरोजाबाद, रामगढ, आगरा, मथुरा आदि जनपदों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे शैलेन्द्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी छोटेलाल, एसआई मिथलेश उपाध्याय, एसआई नितिन राठी थाना हाईवे आदि पुलिसकर्मी थे।










