मथुरा : पुलिस की बड़ी स्ट्राइक: ‘अक्की डॉन’ और ‘पेंदू’ गिरफ्तार

मथुरा। जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने संयुक्त घेराबंदी कर दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 4 घातक अवैध पिस्टल बरामद हुई हैं। पकड़े गए तस्करों में से एक खुद को ‘अक्की डॉन’ के नाम से इलाके में प्रचारित कर रहा था।

आधी रात को भूतेश्वर स्टेशन के पास बिछाया जाल

शनिवार की रात करीब एक बजे मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा और स्वाट टीम प्रभारी अजय वर्मा ने भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी की। यहाँ चाय की दुकान के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े विनोद उर्फ पेंदू (19 वर्ष) और अंकित उर्फ अक्की डॉन (20 वर्ष) को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से .32 बोर की तीन और .22 बोर की एक पिस्टल बरामद हुई।

राजस्थान के ‘बिंदास’ से जुड़े हैं तार, लग्जरी शौक के लिए बने तस्कर

पूछताछ में अभियुक्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वे राजस्थान के मूसेपुर गाँव के ‘बिंदास’ नामक व्यक्ति से असलहे खरीदकर लाते थे। इस नेटवर्क को हरियाणा के पलवल और होडल के रहने वाले धीरज और मनोज ने जोड़ा था। गिरफ्तार आरोपियों ने कुबूल किया कि वे अपने शौक पूरे करने और ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीने के लिए मथुरा के कोसी, छाता और शहरी इलाकों में अवैध पिस्टलों की सप्लाई करते थे।

पुलिस अब इस गिरोह के फरार साथियों और मुख्य सप्लायर की तलाश में दबिश दे रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा, स्वाट टीम प्रभारी अजय वर्मा, सुनील जोशी, विपिन तोमर व अन्य पुलिसकर्मियों की मुख्य भूमिका रही।

मथुरा, आईपीएस क्षेत्राधिकारी नगर, आशना चौधरी ने कहा, “मथुरा पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। थाना कोतवाली और स्वाट टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए दो शातिर तस्करों को 4 पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया है। इनका पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है, जल्द ही इनके अन्य साथियों और राजस्थान स्थित सोर्स (बिंदास) को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को पनपने नहीं दिया जाएगा।”

यह भी पढ़े : सीतापुर में गन्ने की नई नस्लों को पहचानने की जंग! जवाहरपुर चीनी मिल में गन्ना विशेषज्ञों का जमावड़ा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें