
- नशा तस्करी और अवैध शराब से अर्जित की थी संपत्ति; मुनादी कराकर पुलिस ने की जब्तीकरण की कार्रवाई
Vrindavan , Mathura : अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन व पुलिस का सख्त रुख लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को वृन्दावन पुलिस ने शातिर अपराधी पवन गोस्वामी द्वारा अपराध के जरिए अवैध रूप से अर्जित की गई 1 करोड़ 60 लाख 23 हजार 250 रुपये की अचल संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर लिया।
पत्नी के नाम पर खरीदी थी संपत्ति
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पवन गोस्वामी (निवासी गौरा नगर कॉलोनी) एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ के लिए अपराध करता था। उसने अवैध धन से अपनी पत्नी श्रीमती मौसमी के नाम पर गौरा नगर कॉलोनी में 225.25 वर्ग मीटर का प्लॉट क्रय कर उस पर आवासीय मकान का निर्माण कराया था। जिला मजिस्ट्रेट मथुरा के आदेश पर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुँचकर जब्तीकरण की कार्रवाई पूरी की।
19 मुकदमों का है आपराधिक इतिहास
पवन गोस्वामी एक शातिर अपराधी है, जिस पर आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट (नशा तस्करी) और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों के कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमे वृन्दावन, जैत (मथुरा) और एत्मादपुर (आग्रा) जैसे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।
डुग्गी पिटवाकर कराई गई मुनादी
कुर्की की कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर और उपजिलाधिकारी (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) सदर के निर्देशन में भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ इलाके में मुनादी कराई और मुनादी के बाद मकान को सील कर उस पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया।
टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने किया। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, अभय शर्मा, चौकी प्रभारी रजत दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।













