Mathura : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे कथा स्थल, बापू से लिया आशीर्वाद

  • राधारानी के दरबार में झुके शीश, कथा स्थल पर भक्ति रस में डूबे ओम बिरला

Barsana, Mathura : ब्रज की पावन धरा पर शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आगमन श्रद्धा और आध्यात्मिकता का विशेष क्षण लेकर आया। ओम बिरला ने राधारानी के चरणों में नमन कर दिन की शुरुआत की। उनके आगमन से नगर में भक्ति और आदर का वातावरण और गाढ़ा हो गया।

सबसे पहले वे निजी होटल पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। स्थानीय पुलिस बल और स्काउट गाइड के दस्ते ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर तथा राधा-कृष्ण का चित्र पट भेंट कर अभिनंदन किया।

इसके बाद ओम बिरला श्रीजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने राधारानी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर सेवायतों ने उन्हें प्रसादी ओढ़नी और प्रसाद अर्पित किया। ओम बिरला ने दोनों हाथ जोड़कर राधारानी के चरणों में नमन किया और राष्ट्र व समाज की मंगलकामना की। मंदिर में संकीर्तन और घंटियों की गूंज के बीच उनका भावपूर्ण दर्शन श्रद्धालुओं को विशेष रूप से भाया।

मंदिर दर्शन के उपरांत वे माता जी गोशाला कथा स्थल पहुंचे, जहां सुप्रसिद्ध संत मोरारी बापू द्वारा गौ सूक्त आधारित श्रीरामकथा की अमृतवर्षा हो रही थी। कथा पंडाल में प्रवेश करते ही ओम बिरला ने बापू के चरणों में नमन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच के समीप बैठकर उन्होंने श्रद्धापूर्वक कथा श्रवण किया। जैसे ही बापू के मुखारविंद से राम प्रेम का प्रसंग प्रवाहित हुआ, पूरा कथा स्थल भावविभोर हो उठा। राधे-श्याम के जयकारों से वातावरण में दिव्यता छा गई।

कथा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद अरुण सिंह सहित अनेक संत, श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ओम बिरला के आगमन को लेकर कथा स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें