
- मुठभेड़ में बदमाश के पैरों में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
Kosikalan, Mathura : थाना पुलिस की शुक्रवार की रात्रि चौकी गढ़ी बरबारी इलाके में 2016 से फरार चल रहे शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश पर 25000 रुपए का इनाम बताया गया है ।पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा सहित कारतूस बरामद किए है। घायल के बाद पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जिसके बाद जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश के ऊपर गोहत्या जैसे कई मुकदमे दर्ज है। जो कि 2016 के दौरान हुई मुठभेड़ से फरार चल रहा था। शातिर बदमाश सिराज पुत्र जबर खान उम्र 32 वर्षीय निवासी अलीमेव थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अजय कौशल, के साथ चौकी प्रभारी रजनीश नैन, उपनिरीक्षक संदीप सिंह सहित कॉन्स्टेबल मनीष कुमार, सुमित कुमार, सोनू सांगवान, राकेश धनगढ़, अमित कुमार आदि मौजूद थे।














