
Mathura : मथुरा में एक छात्रा का अपहरण कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से जाल बिछाकर, टीम ने बदमाशों को घेरकर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
इस मुठभेड़ में महिला समेत तीन बदमाश घायल हो गए हैं, जिनके पैर में गोली लगी है। आरोपितों ने वेब सीरिज देखकर आपराधिक योजना बनाई थी। पुलिस ने फिरौती के करीब ढाई लाख रुपये, टेंपो और हथियार भी बरामद किए हैं।
घटना की पूरी जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर को शहर के भैंस बहोरा ब्रज नगर क्षेत्र स्थित केआर गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा पायल अपने पेपर देकर घर लौट रही थी। गोकुल रेस्टोरेंट के पास वह टेंपो का इंतजार कर रही थी, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने छात्रा का अपहरण कर लिया। इस घटना के तुरंत बाद परिवार में हड़कंप मच गया। अपहरणकर्ता छात्रा के मोबाइल नंबर से पिता को फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने लगे। यदि रकम नहीं दी गई तो जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे परिवार घबरा गया।
परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर एसओजी और जैंत थाने की टीम ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर, पिता बनकर डमी रुपये लेकर बदमाशों के पास पहुंचने का तय किया। इसके बाद, शुक्रवार शाम को जैंत के धोरेरा गांव के जंगल में घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपितों को बुलाया। पुलिस अधिकारी रुपये लेकर छात्रा को सकुशल वापस लाने में सफल रहे।
इसके बाद, बदमाशों ने पुलिस से मुठभेड़ कर दी। इस दौरान, दोनों बदमाश सौरभ और मंजीत को पैर में गोली लगी। उनके पास से फिरौती के 2.5 लाख रुपये, टेंपो, दो तमंचा और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने वेब सीरिज देखकर आपराधिक योजना बनाई थी। इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई से पूरे जिले में खुशी का माहौल है और अपराधियों के हौंसले पस्त हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का है कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और बरामदगी से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
यह भी पढ़े : उस्मान हादी की नमाज-ए-जनाजा आज, शनिवार को बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक












