
मथुरा: जैंत पुलिस, रिवार्डेड व सर्विलांस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ‘रट्टी गैंग’ के नाम से कुख्यात अंतरराज्यीय ‘कच्छा-बनियान’ गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह गिरोह थाना जैंत और हाईवे क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए, जबकि एक को सकुशल दबोच लिया गया।पुलिस ने इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और चोरी में इस्तेमाल होने वाली सियाज कार के साथ-साथ नकबजनी के औजार भी बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर, वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जैत पुलिस, सर्विलांस और रिवार्डेड टीम को यह सफलता मिली है।
जैत-आझई रेलवे अंडरपास के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों की पहचान मनोज उर्फ सरपंच उम्र 52, ग्वालियर, मध्य प्रदेश, भूरे सिंह उर्फ भूरा उर्फ वीरेंद्र उर्फ लपटा भिंड, एमपी, राजेश, मुरैना, मध्य प्रदेश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। वहीं आकाश सिंह सेंगर निवासी जालौन, उत्तर प्रदेश को सकुशल गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया यह गिरोह विभिन्न राज्यों के मुख्य मार्गों से सटे गाँवों को निशाना बनाता था। गिरोह के सदस्य ‘कच्छा-बनियान’ पहनकर कार को गाँव से 2-3 किलोमीटर दूर खड़ा कर देते थे। इसके बाद पैदल ही गाँव में घुसकर घरों को निशाना बनाते थे।
वे दरवाजों के ताले और गेट कटर से काटकर अंदर घुसते थे और अलमारी तोड़कर चोरी करते थे। अगर घर का कोई सदस्य जाग जाता था, तो ये उसकी हत्या करने से भी नहीं हिचकते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से चार तमंचे, छह खोखे और सात जिंदा कारतूस, चोरी में इस्तेमाल की गई मारुति सियाज कार, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और चोरी के औजार बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना मनोज उर्फ सरपंच था, जिस पर झांसी जनपद से 50,000 रुपये का इनाम भी था। पुलिस फिलहाल इन सभी बदमाशों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है।
ये भी पढ़ें:खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….