
मथुरा : अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान एक कार से 457 बोतल विदेशी मदिरा पकड़ी गई। तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। मदिरा को कब्जे में लेने के बाद दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी टीम द्वारा थाना जैत अंतर्गत कृष्णा वैली के सामने एनएच-19 के एलएचएस पर हरियाणा की ओर से आ रही सफेद रंग की कार रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 35 यू 2883 में अवैध रूप से छिपाकर रोहतक से दरभंगा बिहार ले जाई जा रही 457 बोतल अवैध विदेशी मदिरा रॉयल जनरल ब्रांड, फॉर सेल इन यू.टी. चंडीगढ़ कुल 342.75 लीटर बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण राजेश पुत्र वेदपाल तथा प्रदीप पुत्र सतीश, दोनों निवासी रोहतक हरियाणा के विरुद्ध थाना जैत में एफआईआर दर्ज कराई गई। बरामद उक्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा