
चौमुहां, मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत धौरेरा के जंगल में एक महिला की गोली मारकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतका के हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर अपनी पत्नी द्वारा लगातार तलाक का जबरन दबाव बनाने के कारण हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि पाँच दिन पहले धौरेरा के जंगल में थाना गोविंद नगर के जगन्नाथपुरी निवासी खुशी अग्रवाल घायल अवस्था में मिली थीं, जिनके सिर में गोली लगी थी। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जांच में सामने आया कि महिला के पति, महाविद्या कॉलोनी निवासी सूरज शर्मा ने ही उन्हें गोली मारी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई थीं।
जबरन तलाक बना हत्या का कारण
थाना प्रभारी जैंत उमेश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी सूरज शर्मा को अल्हैपुर के पास जंगल से आने वाले कच्चे रास्ते पर बने एक मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सूरज शर्मा ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसका और खुशी अग्रवाल का मार्च 2020 में प्रेम विवाह हुआ था। शुरुआती कुछ समय बाद ही उनके वैवाहिक जीवन में लगातार कलह और झगड़ा शुरू हो गया। सूरज के मुताबिक, उसकी पत्नी खुशी लगातार उस पर जबरन तलाक लेने का दबाव बना रही थी, जबकि वह तलाक देने का इच्छुक नहीं था। उसने बताया कि खुशी ने कुछ दिन पहले जबरदस्ती तलाक के कागजात पर उससे हस्ताक्षर भी करवा लिए थे।
सूरज ने यह भी दावा किया कि तलाक के बाद भी उसने सुलह-समझौते के प्रयास जारी रखे, लेकिन जब खुशी नहीं मानी, तो उसने बदले की भावना में आकर खौफनाक फैसला लिया और उसकी जान ले ली।
गिरफ्तार करने वाली टीम
हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी जैंत उमेशचन्द्र त्रिपाठी, एसआई विवेक कुमार, सर्विलांस प्रभारी विकाश कुमार, निशान्त पायल, संजीव कुमार, यतेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, पीताम्बर सिंह आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़े : ‘SIR का काम पूरा करो… वरना…’, कानूनगो ने लेखपाल BLO को दी धमकी… शादी से एक दिन पहले ही दे दी जान











