
- आपस के विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत की घाट
- हत्या कर शब को घर से 200 मीटर की दूरी पर ले जाकर गड्ढे में गाड़ा
- हत्यारे बेटे की मां ने पूरे मामले की पुलिस को दी सूचना
मथुरा। थाना जमुनापार इलाके के सुखदेवपुर गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है, जिसने गांव में सनसनी फैला दी है। घटना के अनुसार, विजय बाबू नामक एक राजमिस्त्री ने अपनी पत्नी रेखा देवी की हत्या कर दी और शव को घर के पीछे दफन कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, विजय बाबू और रेखा की शादी 11 साल पहले हुई थी, और उनके छह बेटियां हैं। बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि विजय ने गुस्से में आकर रेखा की जान ले ली। इसके बाद, उसने शव को अपने घर के पीछे लगभग 200 मीटर दूर जाकर गड्ढा खोदकर दफन कर दिया और खुद चैन से सो गया।
सुबह जब मृतक महिला की सास ने अपने बेटे से पूछा कि बहू कहां है, तो विजय ने कहा कि रात के झगड़े के बाद रेखा नाराज होकर चली गई है। लेकिन मंजर कोई और था। सास और बेटे के बीच हुई कहासुनी के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विजय बाबू से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी अरविंद कुमार ने आरोपी के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।