Mathura: होमगार्ड जवान को गांव के ही युवक ने मारी गोली, नौहझील थाने में तैनात था घायल होमगार्ड

Mathura: थाना नौहझील के गांव अवाखेड़ा निवासी कृष्ण कुमार 20 वर्ष जोकि होमगार्ड हैं। और नौहझील थाने में ही तैनात है। सोमवार सुबह दौड़ लगाने के दौरान गांव के ही नामजद युवक ने साथियों के साथ होमगार्ड को गोली मार दी गोली लगने से होमगार्ड घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने होेमगार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार थाना नौहझील क्षेत्र के गांव अवाखेड़ा निवासी होमगार्ड जवान कृष्ण कुमार पुत्र मदन सोमवार सुबह थाने से ड्यूटी खत्म कर अपने गांव में ही दौड़ लगा रहा था। तभी गांव के ही गगन से उसकी कहासुनी हो गई तभी गगन के साथ उसके साथियों ने गोली मार दी। गोली लगने से होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय व्याप्त है लोगों का कहना है कि थाने में तैनात होमगार्ड ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करे बरहहाल अब देखना यह होगा कि इलाका पुलिस इस घटनाक्रम में क्या कार्यवाही करती है।

थाना प्रभारी सोनू सिंह ने बताया कि होमगार्ड की हालत ठीक है। घायल ने गांव के ही गगन सहित अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही

थाना नौहझील में तैनात एक होमगार्ड को गोली लगने की खबर है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना एक मामूली विवाद के बाद हुई। पुलिस घटना के संबंध में हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की सत्यता जानने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गोली लगने से घायल हुए होमगार्ड जवान के पिता मदन भी होमगार्ड थे और नौहझील थाने में ही तैनात ड्यूटी से घर जाते समय उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक आश्रित कोटे के तहत उनके बेटे कृष्ण को नौकरी मिल गई गांव में चर्चा यह है दोनों ही पक्षों में काफी समय से रंजिश चल रही थी। जिसके चलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत