Mathura : “हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा, दुनिया खामोश क्यों?” गोवर्धन में देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान

Govardhan, Mathura : बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों और पिछले 25 दिनों में आठ हिंदुओं की हत्या के मामलों को लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने गोवर्धन में ब्रज यात्रा के दौरान कड़ा बयान दिया। उन्होंने हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए और उन्हें ‘नफरती’ कहे जाने वालों पर निशाना साधा।

महाराज देवकीनंदन ने अपने आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा, “आप लोग मुझे नफरत फैलाने वाला देवकीनंदन कहते हैं। अगर तिलक की बात करना, अपने बच्चों और मंदिरों को बचाने की गुहार लगाना नफरत है, तो हां, हम नफरत फैला रहे हैं।” उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग हिंदुओं को जिंदा जला रहे हैं, गोलियां मार रहे हैं और लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, क्या वे ‘शांति का संदेश’ दे रहे हैं?

देवकीनंदन ठाकुर ने उन लोगों पर भी सवाल उठाए, जो दूसरों को उपदेश देते हैं, लेकिन बांग्लादेश में सनातनियों की लगातार हो रही हत्याओं पर चुप रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब वहां मंदिरों में आग लगाई जा रही है और घरों से लड़कियों को उठाया जा रहा है, तब भी दुनिया खामोश है। उन्होंने पूछा कि क्या इन हत्यारों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया जाना चाहिए।

उन्होंने मांग की कि अगर बांग्लादेश में एक भी हिंदू मारा जाए, तो वहां सैनिक कार्रवाई होनी चाहिए। प्रत्येक हिंदू की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मेरा दर्द अपनों के लिए है। मेरी पहली प्राथमिकता मेरा सनातनी भाई, मेरा हिंदू और मेरा सनातन राष्ट्र है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें