
- तोशाखाना, व्यय प्रक्रिया, लाइव स्ट्रीमिंग और भूमि अधिग्रहण पर हुई विस्तृत चर्चा
Vrindavan, Mathura : बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की सातवीं बैठक बुधवार देर शाम लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश एवं कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार ने की। बैठक करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें मंदिर से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर मंथन किया गया।
बैठक में तोशाखाना खुलने की प्रगति रिपोर्ट, अर्धनिर्मित हॉल में हुई अनियमितताओं की जांच, भोग प्रसाद के लिए हलवाई तय करने, और प्रतिदिन के आय व्यय के भुगतान की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। इसके साथ ही मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आए चार प्रस्तावों की समीक्षा की गई। कमेटी ने निर्णय लिया कि निजी बैंकों में जमा धनराशि को सार्वजनिक बैंकों में स्थानांतरित किया जाएगा और भविष्य में श्रद्धालुओं को सुविधा देने वाले बैंक में ही चढ़ावा जमा होगा। बैठक में मंदिर कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु पांच सदस्यीय समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया। इसमें विकास प्राधिकरण सचिव, नगर आयुक्त, नगर निगम वृंदावन जोन के अपर आयुक्त, ट्रेजरार और मंदिर के पुजारी विजय कृष्ण गोस्वामी को शामिल किया गया है।
कमेटी ने यह भी निर्णय लिया कि मंदिर में रेलिंग लगाई जाएगी, 357 गज अर्धनिर्मित क्षेत्र की जांच कराई जाएगी और गोलक खोलने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा। साथ ही मंदिर की आय-व्यय की मासिक ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर कमेटी को सौंपी जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जग प्रवेश, एमवीडीए उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, न्यायिक अधिकारी मुकेश मिश्रा, तथा गोस्वामी सदस्य दिनेश, विजय कृष्ण और शैलेन्द्र गोस्वामी उपस्थित रहे। अगली बैठक 19 नवंबर को प्रस्तावित है।










