
- मथुरा जंक्शन से गिरोह की दो महिला सदस्यों सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार
- आठ लाख से अधिक का माल किया बरामद, सभी को जेल भेजा
Mathura : जीआरपी टीम मथुरा जंक्शन ने ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर चोरी छिनैती की घटनाओं को कारित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गिरोह की दो महिला सदस्य भी शाामिल है। इनके कब्जे से करीब आठ लाख रूपये का चोरी और छिनैती का माल बरामद किया गया है। पकड में आये गिरोह के सदस्यों ने घटना कारित किये जाने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने 27 घटनाओं का खुलासा किया है जो थाना जीआरपी पर दर्ज हुई थीं। जीआरपी टीम ने इन सभी घटनाओं का खुलासा किया है।
पकडे गये लोगों का आपराधिक रिकार्ड रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा यादराम सिंह ने बताया कि सलमान पुत्र अजील अली निवासी मानिकपुर रोड थाना एकदिल जिला इटावा भोला पुत्र गोपाल निवासी मोरी गेट कोचा मोहत्तर खान निकट थाना कश्मीरी गेट दिल्ली तथा दो अभियुक्तों को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म दो, तीन पर आगरा छोर के आगे प्लेटफार्म एक ए के समाने झाड़ियों से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से छह मोबाइल फोन, तीन सोने की चौन, एक मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी बरामद की गई है। थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ललित कुमार भाटी, एसआई अमित कुमार, एसआई दुष्यंत कुमार, एसआई गौरव माल्या, एसआई अमित कुमार, एसआई अर्जुन सिंह, एसआई सुजीत सिंह चंदेल, एएसआई राजाराम मीना, प्रभारी सर्विलांस टीम जीआरपी आगरा आदि इस कार्यवाही में शामिल रहे।