शादी के बाद दो प्रेमी, पहले से ब्रेकअप, दूसरे से करवा दी बेरोजगार पति की हत्या, मथुरा में कविता खौफनाक साजिश!

मथुरा। कोसीकलां पुलिस ने गोविंद हत्याकांड का खुलासा किया। मृतक की पत्नी कविता के प्रेमी गुंजार ने ही गोविंद की हत्या की थी। कविता का पहले प्रेमी से ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद गुंजार से नजदीकियां बढ़ीं। गोविंद बेरोजगार था जिससे परेशान होकर कविता ने गुंजार के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा स्थित गांव ऐंच में हुए गोविंद हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने राजफाश कर दिया। गोविंद की पत्नी के इशारे पर ही उसके प्रेमी ने गोविंद की हत्या कर दी। पत्नी का पहले प्रेमी से दो वर्ष पूर्व ब्रेकअप हो गया था। डेढ़ वर्ष पूर्व उसके बाहर जाने के बाद दूसरे प्रेमी से नजदीकियां बढ़ गई थीं। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोसीकलां के गांव ऐंच में एक जुलाई की रात 11 बजे गोविंद की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई गंगवासी उर्फ सचिन ने पड़ोसी गुंजार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गुरुवार रात नौ बजे गांव चौडरस से 100 मीटर पहले से गुंजार उर्फ गुलजार को गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…