
- ”भाजपा का इतिहास, संघर्ष से वैभव तक” विषय पर एक लगाई गयी है विशेष प्रदर्शनी
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मथुरा महानगर जिला भाजपा द्वारा सोमवार को “भाजपा का इतिहास, संघर्ष से वैभव तक” विषय पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी डैंपियर नगर स्थित जुबली पार्क में भाजपा कार्यालय परिसर में लगाई गई।प्रदर्शनी का उद्घाटन मथुरा की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह और भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की बड़ी उपस्थिति देखी गई।प्रदर्शनी में भाजपा के स्थापना काल से लेकर अब तक के सफर को चित्रों, दस्तावेजों और मॉडल्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसमें जनसंघ के दिनों से लेकर वर्तमान समय में केंद्र और विभिन्न राज्यों में भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को भी प्रमुखता से दर्शाया गया।इस अवसर पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि भाजपा का इतिहास संघर्ष, सिद्धांत और समर्पण से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा और सेवा भावना ही पार्टी की असली ताकत है।
महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू ने पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और वैचारिक दृढ़ता पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी के बाद सभी अतिथियों ने कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया और संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक विधायक मेघ श्याम सिंह, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह, डॉ. डीपी गोयल, पूर्व महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, पन्नालाल गौतम, संजय शर्मा, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, अंकुर अग्रवाल, डीपी गोयल, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, विजय शर्मा, नट्टू पंडित, हरिओम शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र राणा, चंद्रपाल कुंतल, हेमंत अग्रवाल, नितिन शर्मा, मदन मोहन श्रीवास्तव, दीपक गोला, पूजा चौधरी, सोनू गौड,़ यज्ञ कौशिक, पार्षद तरुण सैनी, हनुमान गुर्जर, अंकुर गुर्जर, विकास दिवाकर, सतीश बघेल, प्रयागनाथ चतुर्वेदी, डीएन गौतम आदि मौजूद थे।