Mathura : निर्माणाधीन भवन में हाईटेंशन लाइन से चिपककर महिला मजदूर की मौत

  • लापरवाही का आरोप: तीन मंजिला इमारत के पास से गुजर रही लाइन की चपेट में आई सरिया

Vrindavan, Mathura : चैतन्य विहार क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सौफुटा फ्लाईओवर के समीप एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत में काम कर रही महिला मजदूर हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद निर्माण स्थल पर चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश निवासी राकेश अपनी पत्नी सुमन और बहन गीता के साथ पिछले दो माह से इस भवन में मजदूरी कर रहे थे। सोमवार सुबह सुमन काम के दौरान लोहे की सरिया लेकर छत की ओर जा रही थी, तभी भवन के बेहद करीब से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से सरिया टकरा गई। करंट का झटका इतना जोरदार था कि सुमन बुरी तरह झुलस गई। उसे तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पति राकेश ने भवन स्वामी और ठेकेदार विष्णु पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर हाईटेंशन लाइन के पास काम कराया जा रहा था। परिजनों का दावा है कि पूर्व में भी मजदूर करंट की चपेट में आए थे, लेकिन चेतावनी के बावजूद कोई सुरक्षा प्रबंध नहीं किए गए।

पुलिस व जांच वर्जन:
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों द्वारा लगाए गए लापरवाही के आरोपों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें