मथुरा : बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

  • मथुरा में बेखौफ हुए बदमाशो ने व्यापारी को मारी गोली
  • व्यापारी हेमेंद्र गर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती उपचार के दौरान हुई मौत
  • व्यापारी की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस कर रही है तलाश
  • व्यापारी की मौत के बाद से व्यापारियों में आक्रोश

मथुरा। देर रात व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह मसानी स्थित मोक्षधाम में भगवान नीलकंठ महादेव के दर्शन कर पैदल ही घर आ वापस आ रहे थे, तभी दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

मौके पर मौजूद स्थानी लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में हेमेंद्र को अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हेमेंद्र ने कुछ दिन पूर्व ही जमीनी विवाद में अपनी हत्या की आशंका जताई थी। उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। वह भाजपा में भी महानगर इकाई में पदाधिकारी रह चुके थे।

बता दें कि गायत्री तपोभूमि के पास स्थित गायत्री विहार कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय हेमेंद्र गर्ग नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला संगठन मंत्री थे। उनका महाविद्या कॉलोनी में प्रिंटिंग प्रेस का कारोबपार था। हेमेंद्र प्रतिदिन सुबह और शाम मोक्षधाम स्थित मंदिर में महादेव के दर्शन करने जाते थे। वह दर्शन करके पैदल ही लौट रहे थे। तभी मंदिर के रास्ते पर उन्हें बाइक सवार दो युवक मिल गए और उन्हें गोली मार दी। घायल अवस्था में पुलिस ने हेमेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस व्यापारी की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों की तलाश में डटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे