
मथुरा : एक बार फिर उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर बदले जा रहे हैं। इस बार स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। मथुरा जोन में दो लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। अब तक 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
स्मार्ट मीटर नई पीढ़ी के ऐसे मीटर हैं, जो बिजली की खपत की आदतन जानकारी बिना किसी मैन्युअल हस्तक्षेप के देते हैं। यह खुद उपभोक्ताओं के उपभोग को रिकॉर्ड कर वायरलेस नेटवर्क के माध्यम से बिलिंग सिस्टम को डेटा भेजते हैं। इससे वास्तविक समय में ऊर्जा खपत की जानकारी मिलती है।
मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग ने कहा कि स्मार्ट मीटर गुणवत्ता परक मीटर हैं। जांच में स्मार्ट और चेक मीटर की रीडिंग एक समान मिली है। लोगों को भ्रांतियां हैं कि यह मीटर तेज चलते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षित ऊर्जा भविष्य के दृष्टिगत मथुरा जनपद में उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा रहे हैं।
मथुरा में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के सापेक्ष पांच प्रतिशत पूर्व में स्थापित मीटरों को चेक मीटर मानते हुए स्मार्ट मीटरों के साथ ही स्थापित किया गया। सैंपल के तौर पर स्मार्ट मीटर और पुराने मीटर की खपत का तुलनात्मक अध्ययन करने पर इन सभी स्मार्ट मीटर की खपत मानकों के अनुसार पाई गई। यदि किसी को लगता है कि रीडिंग में अंतर है, तो वह चेक मीटर लगवा सकते हैं। इसके लिए संबंधित एसडीओ या अधिशासी अभियंता से संपर्क करें। मथुरा जोन में दो लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगने हैं। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
गलत बिल आने की समस्या से मिलेगी मुक्ति
अधीक्षण अभियंता विजय मोहन खेड़ा के अनुसार, इससे उपभोक्ता अपनी ऊर्जा खपत का स्वयं नियंत्रण कर सकते हैं। साथ ही गलत बिल से छुटकारा, हर माह रीडिंग कराने से मुक्ति, मोबाइल ऐप द्वारा मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा और बिजली बिल पर लगने वाले लेट फीस से छुटकारे का लाभ मिलेगा। उपभोक्ता अपना बिल स्वयं देख सकते हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद गलत बिल आने की समस्या से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी।
सभी उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक नए स्मार्ट मीटर लगवाकर इन लाभों का फायदा लेने की अपील की गई है। अब तक लगभग 50 हजार से अधिक मीटर लगाए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा