मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, 8000 किलो स्क्रैप बरामद, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

दैनिक भास्कर डिजिटल

मथुरा। लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ आज पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं अन्य दो बदमाशों ने आत्मसमर्पण कर दिया, घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

8 मार्च को बदमाशों ने चेन्नई से कुंडली हरियाणा जा रहे ट्रक से स्क्रैप चोरी किया था। इस मामले में कोसीकलां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज देर रात कोसीकला फैक्ट्री एरिया में बदमाश खड़े हुए थे।

मुखबारी की सूचना के आधार पर थाना कोसीकला पुलिस और सजी टीम ने घेराबंदी करना शुरू कर दिया। अपने आप को गिरता हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश साहिल और सोहेल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं रिंकू और रईस कुरैशी ने आत्मसमर्पण कर दिया। शातिर बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 8000 किलोग्राम स्क्रैप कीमत करीब 51 लख रुपए, बिना नंबर प्लेट का एक छोटा हाथी, दो तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

फिलहाल पुलिस शातिर बदमाशों की क्राइम इतिहास को निकलने में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई