Mathura : होटल – रेस्टोरेंट में विभाग की मिली भगत से हो रही बिजली चोरी

  • जहां जा रही विजिलेंस टीम वहीं पकड़ में आ रही बिजली चोरी
  • भाजपा नेता के रेस्टोरेंट पर टीम पहुंची तो कर दी पिटाई

Mathura : विद्युत विभाग की मिलीभगत से होटल, रेस्टोरेंट में खूब बिजली चोरी हो रही है। पहले दर्जा तो विभाग कार्यवाही ही नहीं करता अगर कार्यवाही की नौबत भी आए तो मामले को सेट कर लिया जाता है। इससे आगे बात बढी तो भाजपा नेता ने विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम को कार्यवाही के दौरान ही दौडा लिया। मारपीट और अभद्रता की गई। इसके बाद टीम मौके से वापस आ गई। यह वाकया हुआ गोवर्धन क्षेत्र में। इस लिए विजिलेंस टीम की ओर से थाना गोवर्धन पर भाजपा नेता उनके पुत्र और अन्य अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दूसरी एफआईआर विजिलेंस टीम की ओर से बिजली चोरी की दर्ज की गई है। गोवर्धन कस्बे के डीग मार्ग स्थित बाईपास के पास भाजपा नेता ठाकुर शेरसिंह का अभिनंदन फैमिली रेस्टोरेंट है। लोगों ने बताया कि यह ज्यादा पुराना नहीं है और भाजपा विधायक ने इस रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया था।

विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारी भौकाल में आ गये। उन्हों वाणिज्यक पसिरसर में एमएलवी दो श्रेणी में रेस्टोरेंट के लिए एक किलोवाट का विद्युत कनेक्शन स्वीकृत कर दिया। जबकि सामान्यतः एक झौंपडी में भी आप को कम से कम दो किलोवाट का कनेक्शन मिलेगा। विभाग की ओर से लगातार रीडिंग और लोड सब सही दिखाया जा रहा था। स्थानीय विद्युतकर्मी कभी कभार रेस्टोरेंट की सेवा भी ले लेते थे तो डर किस बात का। इस बीच विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम को भनक लगी तो वह स्थानीय कर्मचारियों को साथ लिए बिना ही विजलेंस प्रभारी अरूण कुमार, जेई किशन कुमार सोनकर, हिमांशु चौधरी, अमरदीप, नितिश कुमार आरक्षी, अर्चना सिंह महिला आरक्षी की टीम रेस्टोरेंट पर हो रही बिजली चोरी की टोह लेने के लिए पहुंच गई। यहां मीटर की इनकमिंग केबिल में कट लगा कर कट में अतिरिक्त दो काले रंग के अवैध तार वाणिज्यिक परिसर अभिनंदन फैमिली रेस्टोरेंट में जोड कर बिजली की चोरी होते हुए पकडी। टीम वीडियो ग्राफी कर रही थी इसी बीच मंडल महामंत्री शेर सिंह कथित तौर पर भड़क गए। आरोप है कि शेर सिंह ने अपने पुत्र भानू प्रताप सिंह और अन्य सहयोगियों को बुलाकर विजीलेंस टीम के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की गई, और उनके मोबाइल फोन छीनने का भी प्रयास किया गया।

विद्युत विजीलेंस टीम के अवर अभियंता किशन कुमार सोनकर ने थाना गोवर्धन में ठाकुर शेर सिंह (पुत्र बाबूलाल), भानू प्रताप सिंह और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि विद्युत विभाग के अवर अभियंता की लिखित शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। 15 सितम्बर को वृंदावन रोड पर पानीगांव खादर में खाटू श्याम फैमिली ढाबे पर सात किलोवाट की बिजली चोरी पकडी गई थी। 12 सितंबर को बरसाना में श्रीकुंज गेस्ट हाउस पर 7 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकडी गई थी। 11 सितम्बर को नगर बिरजा चौराहा चंद्रदीप कॉलोनी छाता पर हॉस्टल में पांच किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकडी थी। 10 सितम्बर को आरओ प्लांट पर कराहरी गांव में करीब छह किलोवाट की बिजली चोरी पकडी गई।

रेस्टोरेंट को जारी कर दिया एक किलोवाट का कनेक्शन, मिला 6 किलोवाट का भार

रेस्टोरेंट को विद्युत विभाग की ओर से वाणिज्यिक परिसर अभिनंदन फैमिली रेस्टोरेंट को एक किलोवाट का विद्युत कनेक्शन जारी कर दिया। जबकि सामान्य तौर पर जिलेभर में किसी झौंपड़ी पर भी आपको एक किलोवाट का विद्युत कनेक्शन नहीं मिलेगा। अभिनंदन फैमिली रेस्टोरेंट पर विजिलेंस टीम की ओर से की गई कार्यवाही के दौरान करीब छह किलोवाट (5932 वाट) का भार मिला। विजिलेंस प्रभारी की ओर से दर्ज कराई गई बिजली चोरी की रिपोर्ट में यही भार दिखाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें