Mathura : बेटी के इलाज का झांसा दे बुजुर्ग से 3.66 लाख ठगे

  • रिश्तेदार बनकर जालसाजों ने बुना भावनात्मक जाल, 32 बार में कराई रकम ट्रांसफर

Vrindavan, Mathura : धर्मनगरी में साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे रिश्तों की दुहाई देकर बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला कालिदह क्षेत्र का है, जहां एक बुजुर्ग को अपना करीबी रिश्तेदार बताकर जालसाजों ने बेटी की बीमारी के नाम पर 3 लाख 66 हजार 500 रुपये की चपत लगा दी।

इंसानियत के नाते की मदद, मिली धोखाधड़ी

कालिदह निवासी सामरवर पुत्र शिवलाल गुर्जर ने बताया कि उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को उनका करीबी रिश्तेदार बताकर बातचीत शुरू की। बातों-बातों में ठग ने बेहद भावुक होते हुए कहा कि उसकी बेटी की तबीयत गंभीर है और अस्पताल में इलाज के लिए उसे तुरंत पैसों की सख्त जरूरत है।

32 किश्तों में ऐंठी बड़ी रकम

पीड़ित के अनुसार, ठग ने उन्हें सोचने का मौका नहीं दिया और लगातार मैसेज भेजकर मदद की गुहार लगाता रहा। रिश्तेदारी और इंसानियत के नाते सामरवर ने मदद का हाथ बढ़ाया। शातिर अपराधियों ने उनसे एक-दो बार नहीं, बल्कि अलग-अलग खातों में कुल 32 बार ट्रांजेक्शन करवाए। इस तरह धीरे-धीरे करके पीड़ित ने कुल 3,66,500 रुपये ठगों के बताए खातों में भेज दिए।

पुलिस जांच में जुटी

काफी देर बाद जब सामरवर को संदेह हुआ और उन्होंने तहकीकात की, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने तुरंत वृन्दावन कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से उन खातों की जांच शुरू कर दी है, जिनमें रकम ट्रांसफर की गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें