
Vrindavan, Mathura : मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों से रजिस्ट्रेशन फीस वसूलने के खिलाफ शुक्रवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला। समाजसेवी ताराचंद गोस्वामी की अगुवाई में ई-रिक्शा चालक नगर निगम चौराहे पर जमा हुए और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीड़ के तेवर देखकर आसपास के क्षेत्रों में भी हलचल मच गई।
गोस्वामी ने आरोप लगाया कि नगर निगम बिना किसी स्पष्ट योजना के दो जगह कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर धन वसूल रहा है, जबकि यह तक नहीं बताया जा रहा कि आखिर कितने रूट निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रूट तय हो भी जाएं तो क्या मथुरा-वृंदावन की पुलिस चालकों को चैन से चलने देगी?
चालकों ने कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था पहले ही बिगड़ी हुई है, ऊपर से जब-तब वीआईपी मूवमेंट का बहाना बनाकर पूरा यातायात रोक दिया जाता है, जिससे उनकी दिनभर की कमाई पर सीधा असर पड़ता है। गोस्वामी ने जोर देकर कहा कि जब सरकार खुद रजिस्ट्रेशन कर रही है तो ई-रिक्शा चालकों को निशुल्क रूट भी उपलब्ध कराए जाएं।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन में सुनील कुमार, हरिओम, इकराम, रिजवान, विजय सिंह, निषाद, गौरी निषाद, विजय निषाद, राजा बाबू, रोहित, अल्फाज, रूपेश, राजेंद्र, राजू निषाद, लखन, योगेंद्र, सूरज समेत बड़ी संख्या में चालक मौजूद रहे।










