Mathura : अनुशासनहीनता के चलते डीएम ने जैंत लेखपाल को किया सस्पेंड

Mathura : अपने कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के चलते जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जैंत क्षेत्र के लेखपाल हजारीलाल को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान वह तहसील सदर में भूलेख कंप्यूटर से संबद्ध रहेंगे। बताते हैं लेखपाल हजारीलाल राजस्व विभाग के द्वारा दी जाने वाली जानकारी थाना दिवस पर उपलब्ध ना करने के उद्देश्य से समय से उपस्थित नहीं हो सके थे ।

27 सितंबर को थाना जैंत में थाना दिवस का आयोजन किया गया था। उस समय डीएम चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा थाना जैंत का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने पाया कि एक प्रार्थना पत्र की जानकारी लेने के लिए लेखपाल को आदेशित किया था कि वह अपने क्षेत्र के अभिलेख खतौनी राजस्व मानचित्र सहित तत्काल उपस्थित हो मगर लापरवाह लेखपाल के द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करते हुए बगैर यूनिफॉर्म पहने हुए जींस और शर्ट में विलंब से पहुंचे। जिससे आवश्यक ग्राम सभा की भूमि की तलाश नहीं हो सकी।

उनकी इस कार्यशाली से नाराज जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताते चलें कि उक्त अनुशासनिक कार्रवाई में तहसीलदार मथुरा को जांच अधिकारी बनाया गया है। जो आरोप पत्र तैयार कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करेंगे। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए उन्हें एक माह का समय दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें