Mathura : डीएम-एसएसपी ने छाता में सुनीं जन-शिकायतें, लेखपाल पर गिरी गाज

  • राशन चोरी और अवैध मांस बिक्री पर सख्त हुए अधिकारी, निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Mathura : तहसील छाता में सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए छाता बार के अधिवक्ताओं की शिकायत पर लेखपाल जगवीर प्रसाद को पद से हटाने के निर्देश दिए। वहीं, मीडिया कर्मियों द्वारा कोटेदार द्वारा कम राशन वितरण का वीडियो दिखाए जाने पर सप्लाई इंस्पेक्टर को संबंधित कोटेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से मांस बिक्री की शिकायत पर एसएसपी श्लोक कुमार ने थाना प्रभारी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग को तत्काल मौके पर जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। समाधान दिवस में जर्जर पानी की टंकी को गिराने के प्रकरण पर भी उप जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

जनपद की अन्य तहसीलों में भी शिकायतों का तांता लगा रहा। छाता तहसील में कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण हुआ। इसी प्रकार मांट तहसील में 40, गोवर्धन तहसील में 24 (जिनमें 3 का निस्तारण), महावन तहसील में 20 तथा सदर तहसील में 12 शिकायतें दर्ज की गईं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष शिकायतों का परीक्षण कर उनका गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें