मथुरा : दक्ष चौधरी के समर्थन में आए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- ‘जो हिंदू धर्म के लिए लड़े, उनके साथ खड़े हो जाएं’

मथुरा। जबरन वाइन शराब बंद कराने वाले दक्ष चौधरी, युधिष्ठिर, अमित, अभिषेक और दुर्योधन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, अब बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दक्ष चौधरी का समर्थन किया है।

बुधवार शाम को पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह दक्ष चौधरी का समर्थन करते हुए लोगों से कह रहे हैं कि अगर आप हिंदुत्व के लिए लड़ नहीं सकते, तो जो लड़ रहे हैं, उनके साथ खड़े हो सकते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- “जब हम साथ में खड़े होंगे, तो विरोधियों को ताकत का पता चलेगा। इससे वे जानेंगे कि हमारी संख्या भारी है।”

उन्होंने कहा- “दक्ष चौधरी गौ माता के लिए, हिंदुत्व के लिए, ब्रज क्षेत्र को मांस-मदिरा से मुक्त कराने के लिए लड़ रहा है। ऐसे में हमें उसका साथ देना चाहिए।” यह वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चल रही कथा के दौरान सामने आया, जहां मौजूद लोगों से उन्होंने ये बातें कहीं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- “दक्ष और अभिषेक ठाकुर बहुत अच्छा बोलते हैं। ये दोनों युवा बच्चे परिश्रम कर रहे हैं, जोश भी है। दोनों हमें यात्रा में मिले थे। हां, कभी-कभी थोड़ा-बहुत होश खो बैठते हैं।”

उन्होंने आगे कहा- “जो लोग यह वीडियो देख रहे हैं, यदि वे स्वयं हिंदुत्व के लिए नहीं लड़ सकते, तो कम से कम जो लड़ रहे हैं, उनके साथ खड़े हो जाएं। घर बैठकर भी उनकी आवाज को जन–जन तक पहुंचाएं, ताकि उन्हें बल मिल सके।”

कौन है दक्ष चौधरी, जिसका धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थन किया

जिस दक्ष चौधरी का बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थन किया है, वह दक्ष उर्फ दीपक, गली नंबर 3, शास्त्री नगर, उस्मानपुर, पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है। दक्ष अपने साथी अभिषेक ठाकुर और अन्य युवाओं के साथ मिलकर गौ–रक्षा अभियान चलाता है।

17 नवंबर को दक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर वृंदावन के प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा स्थित शराब के ठेके पर हंगामा किया था। दुकान का शटर जबरन बंद करवा दिया था।

यह भी पढ़े : बिहार में बड़ी जीत के बाद जेपी नड्डा के घर डिनर मीटिंग, बीजेपी अध्यक्ष बोले- ‘कोई नेता ये न समझे कि जीत उनकी वजह से मिली…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें