Mathura : नवरात्रि पर वृंदावन जाम में फंसे श्रद्धालु, प्रशासन की लापरवाही से बढ़ी परेशानी

Vrindavan, Mathura : नवरात्रि के पावन अवसर पर वृंदावन के चुंगी चौराहे से लेकर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे श्रद्धालुओं को कई घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा। कात्यायनी मंदिर के सभी मार्ग और चौक जाम से भर गए, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर आलोचना करते हुए कहा कि उनके दावे खोखले साबित हुए। जाम और भीड़ के दौरान जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नदारद रहे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

वृंदावन में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या भी समस्या बन गई है। जाम और अव्यवस्था के बीच ई-रिक्शा ने पैदल यात्री और वाहन चालकों दोनों के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं।

श्रद्धालु और स्थानीय लोग घंटों फंसे रहने के बावजूद किसी ठोस व्यवस्था या राहत के अभाव से नाराज रहे। लोगों का कहना है कि त्योहार के अवसर पर भी व्यवस्थाओं की कमी प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!

Jhansi : सड़क हादसों में 273 दिनों में 270 लोगों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें