मथुरा : अवैध कॉलोनियों पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, तीन स्थानों पर ध्वस्तीकरण

  • मथुरा में छाता क्षेत्र में एनएच-19 किनारे विकसित हो रहीं अनधिकृत कॉलोनियों पर मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की कार्रवाई

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को थाना छाता क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर विकसित की जा रही तीन अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के निर्देश पर सचिव के नेतृत्व में की गई।

प्राधिकरण के अनुसार आदर्श कुमार द्वारा श्रीजी बाबा स्कूल के सामने लगभग 50 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में, प्रमोद एवं लाखन सिंह द्वारा संस्कृति यूनिवर्सिटी ऑरेंज कुंज के पास करीब 30 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में तथा बैकेश्वर कुमार द्वारा जीएलए यूनिवर्सिटी के सामने मौजा जैत में लगभग 12 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण कर अवैध रूप से भू-विभाजन कर कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं।

इन मामलों में पूर्व में वाद पंजीकृत कर 18 जुलाई 2025 को ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे।
निर्धारित समयावधि में अवैध निर्माण न हटाए जाने पर 29 दिसंबर को तीनों स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई गई। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण प्रवर्तन दल के साथ थाना छाता का पुलिस बल भी मौजूद रहा।

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

यह भी पढ़े : ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, कहा- मिसाइल या परमाणु कार्यक्रम फिर शुरू किया तो होगी कार्रवाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें