
Mathura: बाजना- भागवत वक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, कि हम किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। जब तक हमारे शरीर में प्राण हैं, हम सनातन धर्म की सेवा और रक्षा करते रहेंगे। धाम बंसीवट में भागवत कथा के तीसरे दिन उन्होंने व्यास पीठ से कहा कि हमारे खून का एक-एक कतरा सनातन के लिए समर्पित है। हमारे लिए धर्म ही सर्वोपरि है। अगर कोई सोचता है कि धमकी देकर हमें रोक लेगा तो यह उसकी भूल है। यह जीवन सिर्फ हमारा नहीं है, यह सनातन धर्म का दिया हुआ है। हम उसी के लिए जियेंगे।
अगर हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे संस्कारी बनें, जीवन में सच्चाई और ईमानदारी का मार्ग अपनाएं, तो हमें उन्हें धर्म की शिक्षा देनी होगी। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को सत्संग, कथा और मंदिरों में अवश्य लेकर जाएं ताकि उनका मन धर्म में लगे।
उन्होंने कहा कि जब राजा परीक्षित को ज्ञात हुआ कि सातवें दिन तक्षक नाग उन्हें डस लेगा और मृत्यु निश्चित है, तो उन्होंने घर-परिवार, राज्य और सबकुछ त्याग दिया और संतों की शरण में जाकर भागवत श्रवण आरंभ कर दिया। उन्होंने समझ लिया कि जीवन का अंतिम लक्ष्य केवल भगवान का भजन है।
कथा के दौरान बंसीवट पीठाधीश्वर जयराम दास मुख्य यजमान मनोज गोयल, विन्नी गोयल, वर्षा गोयल भावना गोयल मनु गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यजमान परिवार ने व्यास पीठ की आरती उतारी।
कथा स्थल की बढ़ाई गयी सुरक्षा।
देवकीनंदन ठाकुर को धमकी मिलने के बाद उनके कथा स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है शुक्रवार को कथा स्थल पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गये वहीं निजी सुरक्षा गार्ड भी बढ़ाये गये हैं।
ये भी पढ़ें:
Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/
राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/
हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/