
चौमुहां, मथुरा। जैंत पुलिस, रिवार्डेड टीम व सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बाई टांग में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया । उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
आरोपी से एक बाइक तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन थाना जैत के कस्बा चौमुहां निवासी गोपाल पुत्र पूरन उर्फ टल्ली को पुलिस ने रामताल चौराहा से गरुण गोविंद की तरफ बायी ओर वृंदावन क्रिकेट स्टेडियम अकेडमी को जाने वाले रास्ते की बाउंड्रीवाल के पास से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने चौमुहां निवासी विक्रम उर्फ विक्की को जान से मारने की नीयत से गोली मारने मुकदमे में वांछित चल रहा था।
यह भी पढ़े :