मथुरा: पुलिस-मुठभेड़ में बदमाश घायल, चोरी की वारदात का खुलासा

  • चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश से हुई पुलिस की मुठभेड़
  • मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
  • बदमाश के कब्जे से 2 हजार 700 रुपए ,एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ, एक मोबाइल फोन, एक तमंचा भारी मात्रा में कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद

मथुरा। जिले के थाना महावन क्षेत्र में देर रात को पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान विष्णु उर्फ ठेका के रूप में हुई है, जो थाना जमुना पार के अलीपुर का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब वे महावन जगदीशपुर रोड पर निर्माणधीन बरेली हाईवे के अंडरपास के निकट चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से विष्णु के पैर में चोट लगी। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस गिरफ्त में आए विष्णु ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उसने बताया कि उसने 2 मार्च 2025 की रात मथुरा के हबीबपुर बसई में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने विष्णु के कब्जे से 2,700 रुपए, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ, एक मोबाइल फोन, एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

अधिकारियों का कहना है कि विष्णु की गिरफ्तारी से मथुरा जनपद के अन्य थानों में भी उसके द्वारा की गई चोरी की घटनाओं का पता लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि विष्णु ने अन्य कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई