
मथुरा । जिले में जब से वेटरनरी विश्वविद्यालय में कोरोना जांच लैब शुरू हुई है, तब से सैम्पल जांच की रिपोर्ट निरंतर तेजी से आ रही है। शनिवार सुबह दो प्रवासी सहित तीन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर शाम छह और कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है। जिनमें एक महिला कांस्टेबिल तथा एक ही परिवार के चार लोगों सहित छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। अब मथुरा में यह संख्या बढ़कर 162 हो चुकी है।
सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि शनिवार को कोरोना के जनपद में नौ मामले सामने आए हैं जिनमें देरशाम छह मामले नए है और तीन केस सुबह के है। जिनमें सादाबाद रोड राया में पति-पत्नी सहित दो बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव तथा मथुरा शहर कोतवाली महिला पुलिसकर्मी की कोरोना पॉजिटिव तथा ओमनगर चामुंडा कॉलौनी निवासी 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब मथुरा में यह संख्या बढ़कर 162 हो चुकी है।












