
- वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, जांच जारी
Vrindavan, Mathura : धर्मनगरी वृंदावन में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें अब कानून का कोई भय नहीं रह गया है। ताजा मामला सुनरख मार्ग स्थित बाबा गेस्ट हाउस का है, जहाँ मामूली विवाद में दबंगों ने तीन युवकों को कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और खौफ पैदा करने के लिए वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। इस हमले के बाद से एक सेवादार लापता बताया जा रहा है।
बंधक बनाकर दी गई यातनाएं
जानकारी के अनुसार, पीड़ित कृष्णा पांडे (23), भरत पाल (26) और आकाश राघव (24) श्री रीतेश्वर महाराज के यहाँ सेवादार हैं। पीड़ितों ने बताया कि वे बाबा गेस्ट हाउस में मौजूद थे, तभी मामूली कहासुनी को लेकर आरोपियों ने उन्हें कमरे में कैद कर लिया। इसके बाद दबंगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। संवेदनहीनता की हद तब पार हो गई जब हमलावरों ने मारपीट का वीडियो ‘GopalThakur186’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड कर दिया।
एक साथी लापता, पुलिस महकमे में हड़कंप
पीड़ित भरत पाल ने बताया कि हमले के बाद से उनका साथी आकाश राघव लापता है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीतम पाल सिंह, सीओ सदर – पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी है।













