Mathura : संदिग्ध हालात में मिला नाबालिग का शव, परिजनों ने कहा- ‘दुष्कर्म के बाद की गई हत्या’

Mathura : मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र के एक गांव में स्थित ईंट भट्ठे पर 14 वर्षीय नाबालिग बालिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मृतका के चाचा ने आरोप लगाया कि भट्ठे के पास दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति और उसके साथियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना को छिपाने के लिए शव के कपड़े बदलकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी छाता भूषण वर्मा मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है।

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के दौरान परिजनों ने कुछ देर विरोध किया, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों के समझाने के बाद परिजन मान गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी राजकमल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

मथुरा के एसपी देहात, सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि जनपद मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र अंतर्गत शेरनगर गांव के एक ईंट भट्ठे पर 15–16 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और इस बात की गहनता से जांच की जा रही है कि नाबालिग ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें