
Surir, Mathura : यमुना एक्सप्रेस वे पर उतार-चढ़ाव समेत पंद्रह सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू संपूर्ण भारत ने 3 अक्टूबर को यमुना एक्सप्रेस वे पर शांति मार्च निकालने की घोषणा की है।
कस्बा सुरीर में शनिवार को राजपूत आवास पर प्रेस वार्ता में भाकियू संपूर्ण भारत के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेस वे पर सुरीर-टैंटीगांव के मध्य कट, गांव औहावा-स्यारहा के मध्य यमुना नदी पर पक्का पुल, एक्सप्रेस के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण, क्षेत्र की जर्जर सड़कों का निर्माण, मांट क्षेत्र के प्रमुख कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने, 64.7 मुआवजा दिलाने, निराश्रित घूम रहे गोवंश को आश्रय दिलाने, किसानों को डीएपी उपलब्ध कराने समेत पंद्रह सूत्रीय मांगों को लेकर तीन अक्टूबर को सुरीर में औहावा अंडरपास पुल के समीप महापंचायत के बाद एक्सप्रेस वे पर चढ़कर शांति मार्च निकाला जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष भारद्वाज, मंडल उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विष्णु सिंह, जिला महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ कोकी सेठ, जिला महामंत्री पवन शर्मा, बहोरी सरपंच रामकुमार सिंह मानू ठाकुर समेत भाकियू संपूर्ण भारत के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।